ANUPAMA 26 MAY SPOILER: गुरुमां के चक्कर में अनुज को छोड़ेगी अनुपमा, उल्टा पड़ेगा माया-बरखा का प्लान

Anupama Upcoming Twist 26 May: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो में भले ही रोजाना नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अनुज और अनुपमा के बीच बढ़ती दूरी दर्शकों को परेशान करने लगी है। कई सप्ताह से दर्शक इंतजार कर रहे हैं कि अनुज और अनुपमा एक हो जाएं, लेकिन मेकर्स इस चीज के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि अनुपमा को जलाने के लिए माया जानबूझकर अनुज के साथ डांस करती है। दूसरी ओर काव्या की प्रेग्नेंसी से पर्दा उठता है और इससे अनुपमा काफी खुश होती है। हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

अनुपमा को सच बताने की कोशिश करेगा अनुज

रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा को सच बताने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसे गुरु मां का फोन आ जाता है। वह अनुज की बात सुनने की कोशिश करती है, लेकिन बार-बार उसका फोन बजता रहता है। ऐसे में वह अनुज की बात काटकर गुरु मां से बात करती है। अनुज उससे कुछ बोल पाता, इससे पहले ही वह गुरुकूल के लिए निकल पड़ती है। ऐसे में अनुज हताश होकर रह जाता है।

अनुपमा को गुरुकूल की जिम्मेदारी सौंपेंगी गुरुमां

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज को लेट देखकर गुरुमां भड़क जाती हैं और उसे डांटती हैं। लेकिन अनुपमा अपनी मां होने की दुहाइयां देने लगती है। वहीं जब वह अनुपमा के हाथ पर अनुज का नाम लिखा देखती हैं तो और हैरान हो जाती हैं। अनुपमा के जाने के बाद गुरुमां सोचती हैं कि तुम ऊंचा उड़ सकती हो, लेकिन कहीं अनुज तुम्हारी उड़ान की रुकावट न बन जाए। 'अनुपमा' को लेकर माना जा रहा है कि गुरुमां आगे चलकर अनुपमा को गुरुकूल की जिम्मेदारी सौंपेंगी।

देखें 'अनुपमा' का स्पॉइलर वीडियो

अनुपमा से मिलने गुरुकूल पहुंचेगा अनुज

'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि अनुज बहाना मारकर अनुपमा से मिलने पहुंच जाएगा। वहीं दूसरी ओर माया, बरखा और वनराज चिंता में डूबे रहेंगे। शो के स्पॉइलर में भी देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा से सच बताने की कोशिश करेगा और उससे कहेगा कि मुझसे कभी भी नफरत मत करना। इसपर अनुपमा उसे गले लगा लेगी और कहेगी कि मैं कभी भी आपसे नफरत नहीं कर सकती। हालांकि माना जा रहा है कि अपने सपनों के लिए वह अनुज से अलग हो जाएगी।

2023-05-26T03:23:40Z dg43tfdfdgfd