तेलुगू फिल्मों के स्टार महेश बाबू की तरह उनकी बेटी सितारा भी काफी पॉपुलर हैं। सितारा की गिनती साउथ के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले स्टार किड्स में होती है। यही नहीं, सितारा, पापा महेश भट्ट की फिल्म Sarkaru Vaari Paata में एक डांस नंबर भी कर चुकी हैं। लेकिन अब सितारा ने जो कमाल कर दिखाया है, उसके बारे में जान बॉलीवुड के स्टार किड्स भी हैरान रह जाएंगे।
सितारा ने 10 साल की उम्र में जो कारनामा किया है, वह अभी तक देश का कोई भी स्टार किड नहीं कर पाया है। Mahesh Babu और Namrata Shirodkar की लाडली सितारा ने क्या किया है, आइए आपको बताते हैं।
जूलरी ब्रांड का कॉन्ट्रेक्ट, तगड़ी फीसSitara को एक नामी ब्रांड को एंडोर्स करने का मौका मिला है। वह अब एक जूलरी ब्रांड को एंडोर्स करेंगी। 10 साल की सितारा ने हाल ही इस जूलरी ब्रांड के लिए शूट किया। बताया जा रहा है कि इस एड की शूटिंग जहां की गई थी, उस जगह को बेहद सीक्रेट रखा गया था। शूटिंग तीन दिन तक चली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एंडोर्समेंट और कॉन्ट्रेक्ट के लिए सितारा को मोटी रकम मिली है। अब सितारा इतना बड़ा कॉन्ट्रेक्ट पाने वालीं देश की पहली स्टार किड बन गई हैं।
7 साल की उम्र से कमा रहीं सितारामालूम हो कि सितारा सात साल की उम्र से ही काम कर रही हैं। नन्ही सी उम्र से ही उन्होंने यूट्यूब वीडियोज बनाना और कमाना शुरू कर दिया था। कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं। और सितारा के साथ भी कुछ ऐसा ही है। बचपन में ही कमाना शुरू करने के बाद सितारा ने 2020 में इंस्टाग्राम की दुनिया में कदम रखा और छा गईं। यहां भी सितारा के वीडियो छाए रहते हैं। अब सितारा का यह नया एड जल्द ही टीवी पर ऑन-एयर किया जाएगा। इससे जुड़ी बाकी डीटेल्स अभी शेयर नहीं की गई हैं।
2023-05-26T15:55:18Z dg43tfdfdgfd