SHAHNAZ GILL VIDEO: इवेंट से निकल कर किसी और की कार में बैठने लगीं शहनाज गिल, समझ आई गलती तो निकल पड़ी चीख

बीती रात एक इवेंट में शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी साथ नजर आए। दोनों ने पपाराजी के सामने फोटोग्राफ्स के लिए कई सारे पोज भी दिए। इसी इवेंट से निकलते समय का शहनाज का एक मजेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल शहनाज गिल गलती से अपनी ही कार नहीं पहचान पाती हैं और किसी दूसरे की गाड़ी में बैठने लगती हैं।

शहनाज गिल यूं तो अक्सर ही कुछ न कुछ ऐसी अतरंगी हरकतें करती ही रहती हैं, जिसे देखकर फैन्स उनपर अक्सर प्यार बरसाते हैं। शहनाज अपने चुलबुले अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। इस बार भी शहनाज की कुछ ऐसी ही हरकतें कैमरे में कैप्चर हो गईं। पहली तो शहनाज अपने फैन्स के साथ खड़ी होकर पोज देती दिख रही हैं। इसके बाद वह अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं।

दूसरे की कार मे बैठने जा रही थीं शहनाज गिलशाहनाज गिल जैसे ही अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं वह किसी और की कार के पास जाकर खड़ी हो जाती हैं और पपाराजी उन्हें बताते हैं कि ये कार उनकी नहीं है। शहनाज को तुरंत अपनी गलती का एहसास होता है और वह चीख पड़ती हैं। इसके बाद शहनाज अपनी कार की तरफ मुड़ती हैं। शहनाज का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा और उनके लिए लोगों ने ढेर सारे कॉमेंट भी किए हैं।

नवाजुद्दीन के साथ शहनाज गिल ने दिए पोजइसके अलावा शहनाज गिल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पपाराजी से कह रही हैं- अरे बारिश आ रही है। इसके बाद वह 'जोगीरा सारा रा रा' का प्रमोशन कर रहगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी पोज देती दिख रही हैं। दोनों कैमरे के सामने किसी बात पर जमकर हंसते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा- शहनाज एथनिक वेयर में बेस्ट दिखती हैं।

2023-05-26T03:10:02Z dg43tfdfdgfd