ZARA HATKE ZARA BACHKE का कुछ नहीं ब‍िगाड़ पाई TRANSFORMERS, शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर फिर फिसली KERALA STORY

शुक्रवार का दिन बॉक्‍स ऑफिस पर 'जरा हटके जरा बचके' के लिए एसिड टेस्‍ट की तरह रहा। दूसरे हफ्ते की शुरुआत होते ही जहां फिल्‍म को अपनी मजबूती साबित करनी थी, वहीं सामने हॉलीवुड की नई रिलीज 'ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्‍ट' थी। यह संभावना पहले ही जाहिर की जा रही थी कि बड़े शहरों की मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस हॉलीवुड फिल्‍म को हाथों-हाथ लेगी। ऐसा हुआ भी। 'ट्रांसफॉर्मर्स फ्रेंचाइजी' की इस फिल्‍म ने उम्‍मीद से बेहतर शुरुआत की है। लेकिन दिलचस्‍प है कि इसका कोई असर विक्‍की कौशल और सारा अली खान की फिल्‍म पर नहीं पड़ा है। बल्‍क‍ि शुक्रवार को रिलीज के 8वें दिन 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में गुरुवार के मुकाबले थोड़ी बढ़ोतरी ही हुई है।

Zara Hatke Zara Bachke Collection Day 8: लक्ष्‍मण उतेकर के डायरेक्‍शन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी 'जरा हटके जरा बचके' ने यह साबित कर दिया है कि सुस्‍त पड़े बॉक्‍स ऑफिस पर वह तुक्‍का नहीं है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, Vicky Kaushal और Sara Ali Khan की इस फिल्‍म ने 8वें दिन 3.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि एक दिन पहले गुरुवार को इसने 3.24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आठ दिनों में अब इस फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन 40.77 करोड़ रुपये है। जिस तरह शुक्रवार को 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में हल्‍की ही सही, लेकिन बढ़ोतरी हुई है, अपने दूसरे वीकेंड में यह फिल्‍म एक बार फिर कमाल दिखाने वाली है।

'पठान' और 'द केरल स्‍टोरी' के बाद तीसरी हिट फिल्‍म

'जरा हटके जरा बचके' कर बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बहुत संभव है कि यह अपने दूसरे वीकेंड में लागत के बराबर कमाई कर ले। साल 2023 में 'पठान' और 'द केरल स्‍टोरी' के बाद 'जरा हटके जरा बचके' तीसरी हिट फिल्‍म साबित हो रही है। हालांकि, कई बाजार के जानकार यह भी मान रहे हैं कि यह फिल्‍म एक पर एक टिकट फ्री के ऑफर के कारण कमाई कर रही है। लेकिन ऐसा नहीं है। क्‍योंकि जिस तरह से कोरोना महामारी के बार रुझान बदला है। अगर फिल्‍म में दम नहीं हो तो दर्शक सिनेमाघर नहीं पहुंचते हैं और यही कारण है कि हमने बीते कुछ महीनों में बड़ी से बड़ी फिल्‍मों को डिजास्‍टर बनते हुए देखा है।

'ट्रांसफॉर्मर्स' की भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी शुरुआत

Transformers Rise of The Beast Collection Day 1: दूसरी ओर, शुक्रवार को रिलीज हुई 'ट्रांसफॉर्मर्स' फ्रेंचाइजी की 7वीं फिल्‍म ने अच्‍छी शुरुआत की है। ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने भारत में 4.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें से अंग्रेजी वर्जन से 2.5 करोड़ रुपये और हिंदी वर्जन से 1.35 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। जबकि तेलुगू में 30 लाख और तमिल में 25 लाख रुपये का कारोबार हुआ है। ओपनिंग डे पर 'Transformers: Rise of the Beast' की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 11.45% रही है। यह संख्‍या और कमाई दोनों ही वीकेंड तक बढ़ेगी।

'द केरल स्‍टोरी' की कमाई में गिरावट का दौर जारी

The Kerala Story Collection Day 36: इन सब के बीच अदा शर्मा की विवादित फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' एक बार फिर शुक्रवार को फिसल गई है। इस फिल्‍म को रिलीज हुए पांच हफ्ते बीत चुके हैं। ऐसे में इस ऑल टाइम ब्‍लॉकस्‍टर की कमाई का गिरना स्‍वभाविक है। 36वें दिन सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने 40 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस तरह इसका टोटल नेट कलेक्‍शन 238.87 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

2023-06-10T09:00:47Z dg43tfdfdgfd