भोजपुर निवासी आरोपित पटना से गिरफ्तार

पुनपुन की रहने वाली युवती की पूर्व में ली गई तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपित राजू कुमार, पिता रामदेव प्रसाद को पुलिस ने पटना स्थित महावीर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपित को पुनपुन पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपित राजू भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। राजू व उक्त युवती के बीच फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ था। इस दौरान राजू ने उक्त युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में उसने युवती से बात करना बंद कर दिया। इधर परिजनों ने युवती की शादी कही अन्यत्र कर दी। शादी के बाद एक बार फिर राजू उसके साथ पूर्व में ली गई तस्वीर को दिखा ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया। राजू ने सोशल मीडिया पर युवती के साथ की कुछ तस्वीर को वायरल कर दिया। इसके बाद युवती की मां ने राजू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।‌ प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश पासवान ने बताया कि राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

2023-09-24T11:41:17Z dg43tfdfdgfd