फर्जी मीडियाकर्मी पर केस दर्ज

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महिला थाने में एक पत्रकार ने हंगामा कर दिया. पति पत्नी के विवाद में पत्रकार ने हंगामा किया तो महिला थाने की पुलिस एक्शन मोड में आ गई. महिला पक्ष से आए पत्रकार ने पति पर हमला कर दिया. जिस पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. खुद को पत्रकार बताने वाले युवक ने पुलिस को भी उल्टा सीधा कह दिया. जिस पर पत्रकार के खिलाफ महिला थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर दिया. साथ ही चैनल के पत्रकार ने भी युवक के खिलाफ तहरीर दे दी. इस पर पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे जेल भेज दिया गया है.

एनुद्दीनपुर की रहने वाली काजल की शादी दानिश से हुई थी. दानिश कौशांबी के संदीपन घाट का रहने वाला है. दोनों में विवाद हो गया. जिस पर काजल अपने मायके आकर रहने लगी. काजल की मां ने आइजीआरएस पर शिकायत कर दी. जिस पर जांच के लिए दोनों पक्ष को महिला थाने की पुलिस ने बुलाया था. काजल के पक्ष से करबला निवासी रजा हुसैन भी आया था. बातचीत के दौरान महिला थाने की पुलिस ने दोनों पक्ष को रविवार को दोबारा बुलाया. इसके बाद दोनों पक्ष थाने के बाहर आ गए. बाहर पत्रकार रजा हुसैन ने दानिश से बातचीत शुरू की. इस दौरान रजा ने दानिश से अभद्रता की. शोरशराबा होने पर पुलिस थाने के बाहर आ गई. बाहर रजा हुसैन दानिश को धमकी दे रहा था. पुलिस ने बीच बचाव किया. इस पर रजा हुसैन पुलिस वालों से भी उलझ गया. सिपाहियों ने रजा हुसैन को हिरासत में ले लिया. उसके आई कार्ड की जांच की गई. आई कार्ड फर्जी मिला. जिस पर चैनल के मीडियाकर्मी को फोन किया. उसने रजा हुसैन को फर्जी करार दिया. इस पर रजा हुसैन के खिलाफ पहले पुलिस ने केस दर्ज कराया, इसके बाद चैनल के पत्रकार की तहरीर पर भी रजा के खिलाफ केस दर्ज किया गया. दो केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने रजा हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. उसे रविवार को कोर्ट में पेशन करने के बाद जेल भेज दिया गया.

महिला थाने में खुद को पत्रकार बताने वाले युवक ने हंगामा किया. इस पर उसके आईकार्ड की जांच की गई. आईकार्ड फर्जी मिला. जिस पर दो केस दर्ज किया गया है. युवक को जेल भेज दिया गया है.

श्वेताभ पांडेय, एसीपी सिविल लाइंस

2023-11-19T20:04:42Z dg43tfdfdgfd