महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाली डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी मंगलवार को जेल से रिहा हो गई। जयसिंघानी पर फौजदारी मामले में हस्तक्षेप के लिए रिश्वत की पेशकश करने और अमृता से 10 करोड़ रुपये की वसूली करने की कोशिश का आरोप है। इस केस में उसे अदालत से सोमवार को जमानत मिली थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी. डी. अलमाले ने जयसिंघानी की जमानत याचिका को मंजूरी दी थी और फिर आज वह मुंबई की बायकुला जेल से बाहर आई।
अमृता फडणवीस की शिकायत पर 20 फरवरी को दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स थाने में FIR दर्ज हुई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने 16 मार्च को अनिक्षा को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, डिजाइनर पर अमृता से 10 करोड़ रुपये की मांग करने का भी आरोप है। हालांकि, अनिक्षा जयसिंघानी ने सभी आरोपों से इनकार किया है। अनिक्षा के पिता व संदिग्ध सटोरिये अनिल जयसिंघानी को पुलिस ने 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया था। इन दोनों की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी।
पिता-पुत्री के अलावा रिश्तेदार भी गिरफ्तार
इन पिता-पुत्री के अलावा पुलिस ने उनके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी को भी गिरफ्तार किया था। वह भी 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में है। अमृता फडणवीस की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 20 फरवरी को अनिक्षा और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अनिक्षा जब भी अमृता को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजती थी तो अपने पिता से चर्चा जरूर करती थी। बाप-बेटी यह मिलकर योजना बनाते थे कि डिप्टी सीएम की वाइफ को किस तरह के संदेश भेजे जाएं।
दूसरी ओर, बिजली कटौती से नाराज 23 वर्षीय युवक ने मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित घर में बम होने की अफवाह उड़ा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कामटी के रामा नगर निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि देर रात फर्जी कॉल करने के दौरान वह शराब के नशे में था। पुलिस कमीश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि नागपुर पुलिस के नियंत्रण कक्ष में रात को करीब 2 बजे एक शख्स का फोन आया, जिसमें दावा किया गया कि फडणवीस के घर के बाहर बम रखा गया है। हालांकि, फोन करने वाले ने अचानक फोन काट दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
2023-03-28T18:15:30Z dg43tfdfdgfd