12TH FAIL BOX OFFICE COLLECTION DAY 24: वीकेंड पर गिरा 12TH फेल का कलेक्शन, सलमान खान की 'टाइगर 3' बनी वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12th Fail Box Office Collection Day 24: अभिनेता विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12th फेल' को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए 24 दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म ऑडियंस को भी काफी पसंद आई है। इस फिल्म को लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है और यही वजह है कि फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।

'12th फेल' ने अपने ओपनिंग डे पर 1.11 करोड़ का कारोबार किया था। उसके बाद से यह फिल्म धीरे-धीरे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है। शनिवार को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब फिर रविवार को इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 24 वें दिन कितने की कमाई की।

यह भी पढ़ें: 12th Fail: विक्रांत मैसी की '12th फेल' ने जीता शुभमन गिल का दिल, तारीफ में क्रिकेटर ने कह डाली ये बड़ी बात

24वें दिन '12th फेल' इतनी हुई कमाई

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12th फेल' की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म के 24वें दिन की कमाई की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कम बजट में बनी इस फिल्म ने 24वें दिन सिर्फ 53 लाख की कमाई की है। वहीं, शनिवार को फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगभग 1 करोड़ 55 लाख का बिजनेस किया था।

पहले हफ्ते फिल्म ने 13.04 करोड़, दूसरे हफ्ते 14.21 करोड़ और तीसरे हफ्ते 8.65 करोड़ की कमाई की। वहीं, 12वीं फेल के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने अभी तक हिंदी में 38.79 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

'टाइगर 3' के आगे भी दिखा रही दम

27 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर एक साथ दो फिल्में रिलीज हुई थी। पहली विक्रांत मैसी स्टारर '12th फेल' और दूसरी कंगना रनोट की 'तेजस'। 'तेजस' तो रिलीज के कुछ ही दिनों में ढेर हो गई, लेकिन '12th फेल' ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह फिल्म सलमान खान और कटरीना कैफ की मूवी 'टाइगर 3' के आगे भी डटकर खड़ी हुई है।

आईपीएस मनोज कुमार की बायोपिक है '12th फेल'

बता दें कि विक्रांत मैसी स्टारर '12th फेल' आईपीएस मनोज कुमार शर्मा पर आधारित फिल्म है। इस मूवी में विक्रांत के साथ मेधा शंकर समेत कई कलाकार नजर आए।

यह भी पढ़ें: 12th Fail: ऑस्कर के लिए जाएगी विक्रांत मैसी की '12th फेल', जल्द सिनेमाघरों में होगी रिलीज?

2023-11-20T02:30:36Z dg43tfdfdgfd