Adani Group : द ब्लैक स्वान (The Black Swan) और एंटीफ्रैगाइल (Antifragile) के जाने-माने लेखक नासिम निकोलस तालेब (Nassim Nicholas Taleb) ने मुश्किलों से जूझ रहे भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को सलाह दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करके अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) का पूरी तरह सब्सक्राइब एफपीओ (FPO) को वापस लेने के पीछे के तर्क को भी समझाया है। उन्होंने वीडियो मेसेज में अपने बिजनेस एम्पायर के लिए सबसे बड़ी चुनौती से जूझ रहे अडानी से कहा कि स्टॉक की कीमत में भारी गिरावट के बाद इस इश्यू को आगे बढ़ाना “नैतिक रूप से सही नहीं” होता। Adani Group: अडानी ग्रुप की पूंजी जुटाने की क्षमता हो सकती है कम, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर दी चेतवानी वीडियो बनाकर नहीं कहें यह बात तालेब ने 3 फरवरी को किए ट्वीट में लिखा, “अडानी (और अन्य) को सलाह: अगर सब कुछ ठीक है तो वीडियो बनाकर यह न कहें- ‘सब कुछ ठीक है’।” अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के हाल के फ्रॉड और स्टॉक मार्केट में हेराफेरी के आरोपों के चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों में भारी बिकवाली के बीच यह ट्वीट सामने आया है। बेस्टसेलर रही है उनकी किताब तालेब हेज फंड यूनिवर्सा इनवेस्टमेंट्स (Universa Investments) में एडवाइजर भी हैं। साथ ही वे रिस्क हेजिंग में अग्रणी है, जिसका उद्देश्य मार्केट में इनवेस्टर्स के जोखिम को कम करना होता है। Gautam Adani के लिए राहत, Fitch ने कहा-हमारी रेटिंग वाली एंटिटीज की साख पर कोई असर नहीं उन्होंने संभावना, जटिलता, अनियमितता और दुनिया में मुश्किल हालात कैसे आकार लेते हैं, इन पर कई बेस्ट सेलिंग किताबें भी लिखी हैं। 2007 की उनकी एक किताब को दूसरे विश्व युद्ध (World War II) के बाद की 12 सबसे प्रभावशाली किताबों में जगह मिली थी।