HERA PHERI 3: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड करने लगा 'रिमूव फरहाद फ्रॉम हेराफेरी', जानिए क्यों भड़क उठे फैंस
![]()
फिल्म हेरा फेरी 3 का अधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन इससे जुड़ीं खबरे सामने आ चुकी हैं। ऐसे में फैंस एक तरफ फिल्म के ओरिजनल कास्ट के साथ बनने को लेकर खुश हैं तो दूसरी ओर इसके निर्देशक को लेकर उतना ही उदास और नाराज। जी हां, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म हेरा फेरी 3 को फरहाद सामजी निर्देशी करेंगे, जिससे फैंस बिलकुल न खुश हैं।
फिल्म हेरा फेरी, जो की साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म को दर्शक आज भी देखना खूब पसंद करते हैं। इसके बाद साल 2006 में इसका सीक्वल फिर हेरा फेरी रिलीज हुआ, जिसके निर्देशक नीरज वोहरा रहे। इस सीक्वल को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला था। इसके बाद से ही हेरा फेरी 3 का इंतजार हो रहा है। कुछ वक्त पहले इसका अनऑफिसियल कन्फर्मेशन हुआ और कहा गया था कि फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे लेकिन फिर खबरे आइन कि इसे फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे।
![]()
ट्विटर पर 'रिमूव फरहाद फ्रॉम हेराफेरी ट्रेंड' हो रहा है और इस पर 30 हजार से अधिक ट्वीट्स हो चुके है, जिसकी मुख्य वजह उनकी निर्देशित की गई वेब सीरीज पॉप कौन है, जो बीते दिन रिलीज हुई है। बता दें की यह सीरीज बेहद बोरिंग है। ऐसे में इस फिल्म को देखने के बाद फैंस हेरा फेरी 3 को लेकर काफी डर से गए है। जिसकी वजह से ट्विटर पर रिमूव फरहाद फ्रॉम हेराफेरी ट्रेंड हो रहा है। बता दें कि इससे पहले फरहाद, हाउसफुल 4, बच्चन पांडे, बू सबकी फटेगी आदि निर्देशन कर चुके हैं, जो फ्लॉप रही थी।
यह भी पढ़ें: केआरके का इस एक्टर को 'नशेड़ी' बताना पड़ा भारी, शिकायत पर कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
2023-03-18T07:55:06Z dg43tfdfdgfd