Why Anurag Kashyap Chose Sunny Leone Fo Kennedy: अनुराग कश्यप की फिल्म केनेडी का प्रीमीयर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कान्स में किया गया। इस मौके पर कान्स के रेड कार्पेट पर लीड एक्टर्स ने जलवा भी बिखेरा है। आलम ये था कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सनी के कास्ट्यूम को कॉस्ट्यूम स्लेवर की तरह संभाला भी था। रेड कार्पेट पर केनेडी के स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। जानकारी के मुताबिक सनी लियोनी ने इस फिल्म में एक पूर्व पुलिस अधिकारी का रोल निभाया है। जिसे मरा हुआ समझा जाता है।
अनुराग कश्यप ने एक लीड़िग डिजीटल चैनल को इस फिल्म और सनी लियोनी को कास्ट करने के बारे में कई बातें बताई हैं। अनुराग कश्यप ने ये भी बताया है कि उन्होने इस फिल्म में सनी लियोनी को क्यों कास्ट किया है। अनुराग के मुताबिक मैं कभी भी सनी लियोनी की फिल्में नहीं देखी और ना ही उनका कोई इंटरव्यू देखा है। बस सनी लियोनी के आँखों में उन्हे एक दर्द सा नजर आया, जो फिल्म केनेडी के किरदार के लिए जरूरी था। इसके अलावा अनुराग ने ये भी बताया कि उन्हे एक 40 साल के आस पास की ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जो अपने आस पास के 50-60 साल के मर्दों को अपनी तरफ सेड्यूस करे।
अनुराग ने आगे बताया कि उन्हे सनी लियोनी में ये सारी खूबियां नजर आई क्योकि सनी का पास्ट कुछ ऐसा रहा है। जिसे इसका अनुभव भी रहा है। सनी को फाइनल करने के बाद फीस के बारे में भी अनुराग ने उनसे तय कर लिया और कहा कि आपको फिल्म की तरह की है, ये ध्यान में रखते हुए अमुक अमाउंट दिया जाएगा। फिर सनी ने उसे स्वीकार कर लिया और इस तरह हमने सनी लियोनी और बाद में विक्रम भट्ट को फिल्म के लिए कास्ट किया। सनी लियोनी उस समय काफी नर्वस थी, जब वो फिल्म के लिए ऑडिशन दे रही थी।
जानकारी के मुताबिक कैनेडी फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टीवल में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिलने से पूरी टीम फूले नहीं समां रही है। विक्रम भट्ट तो काफी इमोशनल हो गए थे और सनी लियोनी, जो पहली बार किसी ऐसे प्रोजक्ट का हिस्सा है, जिसके जरिए उन्हे इतना फेम मिला, वो भी काफी एक्साइटेड थी। अनुराग कश्यप ने कहा कि वो भगवान के शुक्रगुजार हैं।
लहरें पर पढ़ें - Sunny Leone की इस खासियत की वजह से Anurag Kashyap ने फिल्म Kennedy में किया कास्ट, एक इंटरव्यू में किया खुलासा
2023-05-26T13:39:41Z dg43tfdfdgfd