TAAPSEE PANNU के खिलाफ शिकायत दर्ज, देवी-देवताओं के अपमान का लगा आरोप

Taapsee Pannu in Trouble: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एकट्रेस ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों को जीता हैं। ओटीटी पर भी तापी पन्नू की अच्छी खासी पकड़ बन गई है। हालांकि तापसी पन्नू का विवादों से भी गहरा नाता है। आए दिन एक्ट्रेस किसी न किसी विवाद में फंसती नजर आती हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू के खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर में शिकायत दर्ज हुई है।

तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू पर सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इंदौर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। छत्रीपुरा थाना के SHO कपिल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि एकलव्य गौड़ ने उन्हें एक आवेदन दिया है, जिसमें तापसी पन्नू पर शिकायतकर्ता ने सनातन धर्म का अपमान करने की बात कही है। कपिल शर्मा ने इस बारे में बताया कि तापसी पन्नू ने फैशन शो में रैंपवॉक करते समय बेहद बोल्ड ड्रेस पहना था। इस दौरान तापसी ने माता लक्ष्मी का लॉकेट भी पहना था। इससे शिकायतकर्ता की भावना को ठेस पहुंची है।

इस मूवी में नजर आएंगे तापसी पन्नू

बताते चलें कि तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख सभी लोग घायल हो जाते हैं। इतना ही नहीं तापसी पन्नू अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वो हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती हैं। हालांकि इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है। मालूम हो कि तापसी पन्नू जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नजर आने वाली हैं। फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है।

2023-03-28T03:58:23Z dg43tfdfdgfd