PAAVO NURMI GAMES: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने अब इस टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

Paavo Nurmi Games, Olympic champion Neeraj Chopra: मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे ओलंपिक चैम्पियन भारतीय जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के तुरकू में 13 जून को होने वाले प्रतिष्ठित पावो नुरमी खेलों से नाम वापस ले लिया है। इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा कि ओलंपिक चैंपियन भारतीय ने उन्हें स्वास्थ्य से जुड़े कारणों से इस वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल इवेंट से अपनी भागीदारी को रद्द करने की सूचना दी है।

फिनलैंड एथलेटिक्स महासंघ की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, ‘भाला फेंक ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी खेलों में अपनी भागीदारी रद्द कर दी। चोपड़ा के प्रबंधक ने प्रतियोगिता के आयोजकों को बताया है कि इस एथलीट को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, इसलिए (उनकी) भागीदारी रद्द करनी पड़ी।’ पावो नूरमी खेलों के आयोजन से जुड़े जरी सलोनन ने कहा, ‘बेशक, आखिरी समय में खिलाड़ियों के हटने से परेशानी होती है। चोपड़ा ने अब तक का अपना दूसरा सबसे अच्छा परिणाम पिछली गर्मियों में तुरकू में ही हासिल किया है। वह निश्चित रूप से प्रतियोगिता के लिए उतने ही उत्सुक थे जितना हम थे।’

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने 29 मई को बताया था कि वह एहतियात के तौर पर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एफबीके खेलों (चार जून) से हट गए थे। वर्ल्ड के शीर्ष रैंकिंग वाले नीरज चोपड़ा ने 29 मई को ट्विटर के जरिए अपने चोटिल होने के बारे में बताया था।

2023-06-10T14:54:58Z dg43tfdfdgfd