अज़हर खान, सिवनी. सिवनी के बरघाट थाना अंतर्गत मैली ग्राम पंचायत में बच्चे का जाति प्रमाणपत्र बनवाना एक महिला को जीवनभर का दंश दे गया. बच्चे की मां का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष गौलवंशी नेजाति प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर घर आकर उसके साथ रेप किया है.
पीड़िता ने घटना के बाद अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी. फिर मामले की शिकायत बरघाट थाने में आकर दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सरपंच के विरुद्ध दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सरपंच फरार है. वहीं इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बरघाट थाने पहुंचकर दुष्कर्म के आरोपी सरपंच को तत्काल गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
बरघाट एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने इस संबंध में बताया कि आरोपी सरपंच संतोष गौलवंशी पीड़िता को पहले से पहचानता था. और आरोपी का पीड़िता के घर पहले से आना जाना था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने सरपंच से अपने बच्चे का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा था. इसी बात को लेकर सरपंच उसके घर आया और जोर जबरदस्ती करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.
घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. जब परिजन घर पहुंचे तो महिला ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई. फिर परिजन और महिला ने बरघाट थाने पहुंचकर घटना की एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी सरपंच के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. और फरार सरपंच की तलाश जोर शोर से शुरू कर दी है.
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
ग्राम पंचायत मैली के सरपंच द्वारा की गई इस घिनौनी हरकत से गांव के सभी ग्रामीण आक्रोशित हैं. और ग्रामीणों ने बरघाट थाने पहुंचकर आरोपी सरपंच को तत्काल गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
2023-05-25T09:10:54Z dg43tfdfdgfd