Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 26 May: स्टार प्लस का चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों के दिमाग का दही बनाकर रख दिया है। सई ने भले ही शो में सत्या से शादी कर ली है, लेकिन विराट से उसकी नजदीकियां मिटने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि सत्या और विराट सई को दिल क बात कहने का फैसला करते हैं। वे सई को ढूंढने के लिए चव्हाण निवास के लिए निकलते हैं, लेकिन बीच रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सत्या का भयंकर एक्सीडेंट हो जाता है। उसकी हालत अस्पताल में गंभीर होती है। वहीं बेटे की इस हालत के लिए अंबा विराट को जिम्मेदार ठहराती है। वह फैसला करती है कि विराट को पुलिस के हवाले करके रहेगी। दूसरी ओर सई उसे समझाने की कोशिश करती है कि विराट ऐसा नहीं कर सकता, हालांकि अंबा उसकी बात नहीं मानती।
आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सई जैसे ही घर आएगी, वहां उसे विराट नजर आएगा। वह विराट को अपने साथ घर में ले आएगी और उसकी सेवा करेगी। सई विराट को पानी पिलाएगी और सुलाने की कोशिश करेगी, लेकिन तभी अंबा वहां आ जाएगी। वह सई को विराट के साथ देखकर घिनौने इल्जाम लगाएग और कहेगी कि जिसकी वजह से तेरा पति अस्पताल में है, तू उसी की सेवा कर रही है।
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अंबा विराट को गिरफ्तार कराने के लिए पुलिस को बुला लेगी। शो के स्पॉइलर वीडियो में भी देखने को मिला कि सई सत्या से सबकुछ याद करने के लिए कहती है, लेकिन उसे कुछ याद नहीं आता। वहीं जब वह विराट से पूछती है तो वह कहता है कि अपने पति से पूछो। भवानी भी सई को जिम्मेदार मानती है। लेकिन सई कहती है कि वह खुद सच का पता लगाएगी और विराट को बेगुनाह साबित करेगी।
2023-05-26T05:23:46Z dg43tfdfdgfd