HANUMAN JAYANTI 2024: आज हनुमान जयंती पर भूलकर भी न करें ये काम, बजरंगबली हो जाएंग भयंकर नाराज

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व आज 23 अप्रैल, 2024 मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है.

हनुमान जी का जन्म चैत्र माह (Chaitra Month) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Purnima) तिथि के दिन चित्रा नक्षत्र (Chitra Nakshatra) में हुआ था.

इस दिन हनुमान भक्त हनुमान जी की आराधना करते हैं और उनके प्रसन्न करने के लिए हर वो काम करते हैं जिससे उनकी कृपा बनी रहे.

हनुमान जी की पूजा में पूरे विधि-विधान का पालन करना चाहिए.

उनकी पूजा में छोटी सी भी गलती आपको भारी पड़ सकती है और बजरंगबली (Bajrang Bali) आपसे नाराज हो सकते हैं.

ऐसे बहुत से काम हैं जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए साथ ही हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन इन कामों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

हनुमान जयंती के दिन बिलकुल ना करें यह काम (Donot Do These Things on Hanuman Jayanti)

  • हनुमान जयंती के दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • इस दिन बंदरों को परेशान ना करें, अगर आपके घर में बंदर आएं तो उन्हें मारे या भगाएं नहीं.
  • इस दिन किसी को अपशब्द ना कहें. 
  • इस दिन कोशिश करें सात्विक भोजन ही करें, तामसिक भोजन को ग्रहण ना करें.
  • हनुमान जयंती के दिन कोशिश करें लाल रंग के या नारंगी रंग के कपड़े पहने, इस दिन काले और सफेद रंग के वस्त्र ना पहनें.
  • महिलाएं हनुमान जी की आराधना करें तो उनके मूर्ति का स्पर्श ना करें. साथ ही महिलाओं को हनुमान जी के पैरों को नहीं छुना चाहिए.
  • हनुमान जी की पूजा करते समय उनको पंचामृत का भोग बिलकुल ना लगाएं.
  • हनुमान जी की पूजा करते समय इस बात का ख्याल रखें की उनकी मूर्ति टूटी या खंडित ना हो, अगर आप उनकी तस्वीर की पूजा कर रहे हैं तो कटी फटी ना हो.
  • इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

इन सभी बातों का पालन आज हनुमान जयंती के दिन या किसी भी हनुमान जी की पूजा में अवश्य रखें. इन बातों को ध्यान में रखने से हनुमान जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.

Hanuman Ji Baby Names: केसरी नंदन के नाम पर रखें अपने बच्चे का नाम, यहां देखें हनुमान जी के लेटेस्ट नाम की लिस्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

2024-04-23T03:30:21Z dg43tfdfdgfd