MORENA NEWS: दिनेश ने उठाई 102 किलो की नाल

Morena News: मुरैना.नईदुनिया न्यूज। रामपुर क्षेत्र के सराय गांव में होली की दौज पर नाल उठाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सबसे बड़ी व आखिरी नाम पहलवान दिनेश प्रजापति ने उठाई, जिन्हें कई नकद पुरुस्कार मिले।

नाल उठाओ प्रतियोगिता में 85 किलो से लेकर 102 किलो तक की नाल उठाने के लिए रखी गईं। आयोजन में रामपुर के अलावा आसपास के क्षेत्राें के पहलवान शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रहलाद प्रजापति और रिंकू प्रजापति ने 85-85 किलो की नालें उठाईं। सबसे आखिरी नाल 102 किलो की थी, जिसे उठाने में तीन युवा फेल हो गए और पहलवान दिनेश प्रजापति ने यह नाल एक हाथ से आसमान की ओर तान दी। आयोजक बाबू प्रजापति ने नाल उठाने वाले तीनों पहलवानों का साफा बांधकर और 2100 की इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया।

क्या होती है नाल

चंबल अंचल के गांवों में नाल उस भारी पत्थर को कहते हैं, जिसे गांवों में पहलवान उठाने का काम करते हैं। इस पत्थर को इस तरह से गोलाई में कांटा छांटा जाता है कि पहलवान उसे उठा सकें। जितने अधिक वजन की नाल पहलवान उठाता है उसे विजेता माना जाता है। नाल उठाने पर पहलवानों को पुरस्कृत किया जाता है।

2024-03-29T06:21:03Z dg43tfdfdgfd