छोटे पर्दे के पॉपुलर कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया अक्सर अपने रिश्ते की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बिग बॉस के 14वें सीजन से शुरू हुई इस प्रेम कहानी का हर कोई गवाह रहा है। यही कारण है कि दोनों के फैंस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एजाज अपने पूरे परिवार को शादी के लिए इकट्ठा करने वाले हैं। हालांकि, इस पर पवित्रा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।
एजाज और पवित्रा करने वाले हैं शादी
हाल ही में, एजाज ने अपनी शादी को लेकर बताया कि उनकी और पवित्रा की शादी एकदम कंफर्म है और बस तारीख ही अनाउंस करना ही बचा है। वह चाहते हैं कि उनकी शादी में उनका पूरा परिवार शामिल हो, लेकिन पवित्रा का मानना है कि एजाज ऐसा करने में कामयाब नहीं होंगे क्योंकि उनके पास ऐसा करने का समय ही नहीं हैं। वह काफी व्यस्त रहते हैं।
शादी में परिवार को शामिल करने पर पवित्रा ने दिया यह रिएक्शन
अपने हालिया इंटरव्यू में एजाज ने कहा, ‘शादी के लिए हमें काफी तैयारियां करने की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि यह एक फंक्शन हो भले ही यह इतना बड़ा सेलिब्रेशन न हो, लेकिन हमारा परिवार इसमें शामिल जरूर हो। मैं जब भी इस बारे में सोचता हूं। इसपर पवित्रा कहती हैं क्या बात है हमें कभी समय नहीं मिलने वाला है, चलो बस इस काम को पूरा करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार और करीबी दोस्त वहां हों। तो हम इसे पूरा करने के लिए कोई बीच का रास्ता ढूंढ़ लेंगे।’
बिग बॉस में हुई थी मुलाकात
आपको बता दें कि एजाज और पवित्रा के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस में हुई थी। लेकिन, घर में हुई तमाम लड़ाइयों की वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई और दोनों अलग हो गए। हालांकि, घर से बाहर निकलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जाना और लिव इन में रहने का निर्णय लिया है।
2023-05-26T07:55:01Z dg43tfdfdgfd